Sunday, 5 July 2015
व्यापम: जबलपुर IMA अध्यक्ष ने कहा- मेरी जान को है खतरा
5 July, 2015
डॉ. सुधीर तिवारी
जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरुण शर्मा की मौत के बाद जबलपुर IMA अध्यक्ष डॉ. सुधीर तिवारी भी डरे हुए हैं. उन्होंने रविवार को आशंका जताई है कि उनकी जान को भी खतरा है, लेकिन आईजी उन्हें मिलने का वक्त नहीं दे रहे हैं.
सुधीर तिवारी ने कहा, 'जिस तरह से सभी लोग मर रहे हैं. मेरी जान को भी खतरा है. मैं सुबह से IG से मिलने का वक्त मांग रहा हूं. मैं उनसे मिलकर इस बाबत ज्ञापन देना चाहता हूं, लेकिन वह वक्त नहीं दे रहे हैं.'
सुधीर तिवारी ने किया अहम खुलासा
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने डॉ. सुधीर तिवारी का हवाला देते हुए कहा था कि मौत से ठीक दो दिन पहले डॉ. अरुण शर्मा ने व्यापम से जुड़े 200 दस्तावेज एसटीएफ को सौंपे थे.
IMA अध्यक्ष डॉ सुधीर तिवारी के अनुसार डीन स्व. अरुण शर्मा ने 2 दिन पहले एसटीएफ को व्यापम में जुड़े 200 दस्तावेज सौंपे थे ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 5, 2015
संदेहास्पद स्थिति में डॉ. अरुण शर्मा की मौत
इससे पहले, जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरुण शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. अरुण शर्मा को रविवार सुबह मेडिकल कॉलेज अगरतला के निरीक्षण के लिए जाना था. लेकिन सुबह ही उनकी लाश संदिग्ध हालत में दिल्ली के द्वारका के होटल में पाई गई.
गौरतलब है कि डॉ. शर्मा व्यापम घोटाले की जांच से जुड़े दूसरे डीन हैं, जिनकी संदिग्ध मौत हुई है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment