Sunday, 5 July 2015

Foreign:BSF की चौकियों पर पाकिस्तान ने की फायरिंग, एक जवान शहीद 5 July, 2015 Symbolic Image जम्मू कश्मीर में रविवार को पाकिस्तान की ओर से कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इस दौरान नौगाम सेक्टर में हुई फायरिंग में बीएसएफ 119 बटालियन के जवान अभिजीत नंदी शहीद हो गए. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की ओर से दोपहर करीब 3:30 बजे फायरिंग शरू हुई. जवाब में भारत की ओर से भी गोलीबारी की गई. दोनों ओर से करीब आधे घंटे चली गोलीबारी में कॉन्स्टेबल नंदी की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई. अरनिया में दो बार पाक रेंजर्स ने शुरू की फायरिंग जम्मू के अरनिया में भी पाकिस्तान की ओर से दो बार फायरिंग शुरू हुई. मिशन पर जा रहे बीएसएफ जवानों की नाका पार्टी पर शाम 7 बजे पाक ने हमला किया. भारत की ओर से भी इस अटैक का माकूल जवाब दिया गया. करीब 20 मिनट तक चली इस फायरिंग में भारत का कोई जवान हताहत नहीं हुआ. इसके बाद फिर इसी इलाके के काकू दा कोठा और पितल में रात 8:30 बजे फायरिंग शुरू हुई. इस बार भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिसमें कोई भारतीय जवान जख्मी नहीं हुआ. BSF चौकियों को टारगेट कर दागी गई गोलियां बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले में अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद सीमा चौकियों पर दो बार छोटे हथियारों से गोलीबारी की.' अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ चौकियों पर 25 से 30 गोलियां चलाईं. बीएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की. इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने 22 जून को संघषर्विराम का उल्लंघन किया था और जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे दो सीमा चौकियों पर गोलीबारी की थी.

No comments:

Post a Comment