Friday, 3 July 2015
सड़क हादसे में हेमा मालिनी की नाक में हुआ फ्रैक्चर
3 July, 2015
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी
राजस्थान के दौसा में हुए सड़क हादसे में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के चेहरे और पैरों में चोट आई है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी नाक में फैक्चर हो गया है.
मुंबई में इलाज पर अड़ी ईशा
सड़क दुर्घटना की शिकार हुई हेमा मालिनी से मिलने उनकी बेटी ईशा देओल जयपुर के फोर्टिस अस्पताल पहुंची. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ईशा देओल अपनी मां का इलाज मुंबई में करवाना चाहती है. हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
धर्मेंद्र पहुंच सकते हैं जयपुर
राजस्थान पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार करके दौसा पुलिस स्टेशन लाई है. गुरुवार रात को हेमा मालिनी सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं. हादसे के बाद हेमा को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. उनके पति और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के यहां आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
एक बच्ची की हो गई थी मौत
मर्सिडीज की जोरदार टक्कर से ऑल्टो में सवार दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. हादसे के बाद हेमा मालिनी के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई. हरियाणा के रेजिस्ट्रेशन वाली मर्सिडीज कार के ड्राइवर पर हादसे का आरोप है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment