Thursday, 2 July 2015

लोगों की चाहत कप्तान बने रहें धोनी
25 June, 2015
लोगों की चाहत कप्तान बने रहें धोनी
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी. अपने होमग्राउंड पर बांग्लादेश ने लगातार दो वनडे मैच जीते और इसके साथ ही टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे. कई क्रिकेट पंडित और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने यहां तक कह डाला कि धोनी का समय अब खत्म हो चुका है और उन्हें खुद कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.
ये बात अलग है कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर ने धोनी को समय देने की बात कही. धोनी की कप्तानी को लेकर हमने भी अपने पाठकों से सवाल पूछा कि क्या बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद क्या धोनी को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए?
इस पोल का रिजल्ट चौंकाने वाला था. भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं माना जाता है और टीम की हार क्रिकेट फैन्स को बहुत आहत करती है. क्रिकेट फैन्स का सबसे पहला निशाना टीम के अगुवा ही होते हैं. लेकिन इस मामले में धोनी काफी लकी हैं. अभी भी लोगों को अपने कैप्टन कूल पर बहुत भरोसा है.
पोल के रिजल्ट में 71 फीसदी लोगों ने माना कि धोनी को कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए जबकि महज 28.7 फीसदी लोगों का मानना है कि माही को अब कप्तान नहीं बने रहना चाहिए. टीम इंडिया ने बुधवार को बांग्लादेश को आखिरी वनडे में 77 रनों से हराया.

No comments:

Post a Comment